बिग ब्रेकिंग
करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली । धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ान गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से बुधवार की शाम मां-बेटे की मौत हो गई । घटना के बाद कोहराम मच गया।


खदान गांव के राजभर बस्ती में बुधवार की शाम लगभग पांच बजे जितेंद्र राय का पुत्र 08 वर्षीय प्रिंस अपने आंगन में खेल रहा था । इस दौरान पास में लटक रही तार के संपर्क में आ गया । इसके बाद ववह वहां छटपटाने लगा । पुत्र को तड़पता देख उसकी मां प्रीति उसे बचाने के लिए पहुंची और वह भी तार के संपर्क में आ गई । इस दौरान मा – बेटे अचेत हो गए । घटना के बाद लोगो ने दोनो को कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मां – बेटे की एक साथ मौत से घर और गांव में कोहराम मच गया ।परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।