सिपाही के घर चोरी के मामले में पुलिस ने चप्पल बेचने वाले को किया गिरफ्तार

- चप्पल बेचने के दौरान की थी रेकी
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ; डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी में तैनात सिपाही के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल, स्मार्ट वाॅच व 49 हजार 600 रुपये नगद बरामद किये हैं। आरोपी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई कर पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी घूम-घूमकर चप्पल बेचने का काम करता था।

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मी हरिश्चंद्र दुबे के रेलवे कालोनी स्थित आवास में 15 फरवरी को घुसे चोर ने ट्राली बैग का लॉक काटकर 90 हजार रुपये नगदी समेत कीपैड मोबाइल, स्मार्ट वॉच व बिट्टू बैग पर हाथ साफ कर दिया था। 19 फरवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर मिली। जांच के दौरान पुलिस ने पुलिस ने जीआरपी बैरक के आगे एक पेड़ के पास सेन्ट्रल कालोनी वाले रोड के पास से साबेज अली निवासी ग्राम वैरा फिरोपुर थाना सियाना जनपद बुलन्दशहर को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले आई। आरोपी के पास ससे49 हजार 600 रुपये नगद समेत अन्य सामान बरामद हुए। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी कुछ दिनों पहले ही क्षेत्र में चप्पल बेचने आया था। उसी क्षेत्र में उसने फेरी पर चप्पल बेचकर घर का मुआयना किया । इसके बाद घटना को अंजाम दिया। आरोपी को विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए युवक के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है ।