हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर मनमाने रवैये का लगाया आरोप

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को ट्रांसपोर्टरों ने प्रदर्शन किया । ट्रांसपोर्टरों ने डिपो के अधिकारियों पर मनमाने तरीके बाहरी ट्रांसपोर्ट के टैंकर लगाए जाने का आरोप लगाया है । ट्रांसपोर्टरों ने चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं। मानी गई तो सभी लोग अनिश्चितकालीन अनशन के लिए बाध्य होंगे ।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर पेट्रोल पंपों पर तेल आपूर्ति के लिए टैंकर के बाबत निविदा निकाली गई । इसमें विभिन्न श्रेणी ने टैंकर लगाया जाना था । ट्रांसपोर्टर विकास। चौहान ने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम में आई नई निविदा में टैंकर ऑफर किया गया था ।पेट्रोलियम के अधिकारियों ने नियम विरुद्ध तरीके से छांट दिया गया । इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो कोई भी उचित जवाब नहीं दिया गया । कहा कि अधिकारियों के मनमाने तरीके से 200 से अधिक ड्राइवर खलासी से लेकर ट्रांसपोर्टर के समक्ष जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया हैं। कहा कि अधिकारियों के कहने पर कर्ज लेकर बॉटम टैंकर तैयार करवाया । कहा कि बाहरी ट्रांसपोर्टरों की अधिक से अधिक गाड़ियां लगा दी गई है । ट्रांसपोर्टर जवाहिर यादव ने बताया कि निविदा में लोकल टैंकर संचालकों ने नियम संगत तरीके से टेंडर डाले थे । बाद में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने खुद ही अपने नियम को दरकिनार करते हुए लोकल टैंकर संचालकों को छांट दिया ।
टैंकर स्वामियों ने कहा कि एचपीसीएल कंपनी का टैंकर लेने का जो नियम था कि प्रत्येक कालम में 10 गाड़ी से ऊपर नहीं ली जाएगी लेकिन इन्होंने एक-एक कालम में 10 गाड़ी से ऊपर किसी की 15 तो किसी को 20 गाड़ियों ले ली, जो कि इन्हीं के बनाऐ हुए नियम के विरुद्ध था । टैंकर स्वामियों का आरोप है कि LOA देखने पर ऐसा प्रतीत होता है की यहां के उच्च अधिकारी जिस ट्रांसपोर्टर की ज्यादा गाड़िया ली है, उससे पहले से ही मिले थे। इस मौके पर दिलीप पटेल, ,सभाजीत , प्रशांत सिंह ,जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।