
– नौगढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के देवखत ग्राम पंचायत के कोटेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
देवखत ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारकों को नजदीकी उचित दर विक्रेता के दुकान से किया गया संबंध
NEWS GURU (चंदौली) । विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत देवखत में उचित दर विक्रेता पर लोगों ने जुलाई माह के निशुल्क राशन वितरण में कालाबाजारी का आरोप लगाया था । मामले की जांच के बाद जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने कोटेदार रामसागर सिंह यादव पर सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि समस्त राशन कार्ड धारकों को नजदीक के उचित दर दुकानों से पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। माह जुलाई, 2024 का वितरण दिनांक 24 जुलाई तक होगा । जिसमें यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि उक्त ग्राम पंचायत का कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न पाने से वंचित न रह जाए। बता दें कि देवखत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोटे से राशन नहीं मिलने पर नौगढ़- चकिया मार्ग जाम कर दिया था । इसके बाद उन्होंने तहसीलदार का घेराव किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार ने अंगूठा लगवाने के बाद लगभग 166 कुंतल अनाज बाजार में बेच दिया था । ग्रामीणों के अनुसार कोटे से 476 लोगो को जुलाई माह का राशन नहीं मिला था । जांच के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार के विरुद्ध राशन की कालाबाजारी में मुकदमा पंजीकृत कराया है ।