काली मंदिर के सामने सड़क पर गढ्ढा किए जाने से लोगों में आक्रोश, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने गिराई गिट्टी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ; नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है । निर्माण लगी कंपनी के लोगों ने रविवार की रात नगर स्थित काली मंदिर के सामने सड़क पर जेसीबी से गढ्ढा कर दिया । सोमवार को नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को जब मंदिर जाने में परेशानी हुई तो लोगों ने आक्रोश पनप गया । लोग कंपनी के अधिकारियों का विरोध करने लगे । सूचना के बाद मौके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौके पहुंच गए । काफी देर तक कंपनी के लोगों नेताओं के बीच रार ठनी रही । बाद में कंपनी की ओर से जीएसबी गिराकर गढ्ढे को पाटा गया, तब जाकर मामला शांत हुआ ।

Apco कंपनी द्वारा पड़ाव चौराहे से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है । रविवार की रात कंपनी के लोगों ने नगर स्थित कालीमंदिर के सामने सड़क पर जेसीबी से गढ्ढा खोदना शुरू कर दिया । रात में लोगों के एतराज जताया तो आरोप है कि कंपनी के लोग सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला बताने लगे । लोगों ने समझाया कि सोमवार से नवरात्र की शुरुआत हो रही है । ऐसे में मंदिर पर लोगों का खासी भीड़ होगी और गढ्ढा होने से लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद भी कंपनी के लोग नहीं माने और गढ्ढा कर दिया। सोमवार होते हीं श्रद्धालु जब दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा । इसके बाद। लोगों में कंपनी के प्रति आक्रोश पनप गया । सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कंपनी के लोगों को इस कृत्य के जमकर फटकार लगाई । शुरू में कंपनी के कर्मियों और नेताओं के बीच काफी बहस भी हुई। बाद में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कंपनी की ओर से डंफर की मदद से गिट्टी गिराई और मशीन की मदद से उसे समतल किया । इस मौके पर सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, महेंद्र पटेल, राहुल जायसवाल, गोविंद केशरी, अभिषेक सिंह, शीतला पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि लोगों की हंगामे की सूचना के बाद विभाग के एइ और अधिकारियों को मौके पर भेजा गया, वही कार्यदाई संस्था को सड़क को समतल किए जाने के निर्देश दिए गए है ।







