उत्तर प्रदेशक्राइमचकियाचंदौलीपीडीडीयू नगरप्रशासनिकरेलवे

डीडीयू जंक्शन पर चूहों का बोलबाला, खुलेआम खाते हैं पेटीज, अब बताइए आप खाना पसंद करेंगे पेटीज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू जंक्शन पर  यदि आप कुछ खरीद कर खाने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए ….डीडीयू जंक्शन पर  विभिन्न स्टॉल्स पर खुले में रखा हुआ खाना आपकी सेहत खराब कर सकता है । 26 दिसंबर कोjharkhandrailusers  नामक एक्स एकाउंट से डीडीयू जंक्शन पर foodplaza पर एक वीडियो जारी किया गया है , जिसमें एक बड़ा सा चूहा स्टाल पर रखी पेटीज खाता दिखाए दे रहा है। अब आप बताइए कि आप डीडीयू जंक्शन पर पेटीज खाना पसंद करेंगे…?

पंडित दीनदयाल उपाध्या जंक्शन पर हर रोज दस हजार से अधिक यात्री ट्रेन पकड़ते है। यात्रियों को उम्मीद होती है कि यहां उन्हें खानपान की बेहतर व्यवस्था मिलेगी लेकिन लापरवाह स्टाल संचालकों के चलते लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है । खाने के सामान पर चूहे के मंडराने के चलते यात्रियों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है ।

कौन रखेगा यात्रियों के सेहत का ख्याल

यात्रियों को बेहतर खाना मिले इसके लिए मंत्रालय की ओर से तमाम उपाय किए गए है लेकिन अधिकारियों के मनमानी के आगे सबकुछ फिसड्डी साबित हो जाते है।  स्टाल पर बिकने वाले खाने को जांच के लिए लैब में भेजने का अधिकार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को भी है । दरअसल उनके पद का पूरा नाम मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षक है लेकिन डीडीयू मंडल में इनसे सिर्फ साफ सफाई से जुड़े कार्य की ही निगरानी कराई जाती है । जबकि ecr जोन के अन्य मंडल में ये मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भी खाने के सैंपल भी जांच के लिए भेजते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button