बदहाल चिकित्सकीय सुविधा से परेशान रिटायर्ड कर्मियों ने खोला मोर्चा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडलीय लोको अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में रिटायर्ड रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक धरना देने के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधीक्षक को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कई बार मांग की गई है। हर बार आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मंडल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त पद पर नियुक्ति कर इसे जल्द ही चालू किया जाए, मंडल अस्पताल के आउट डोर में दोनों पाली में समुचित संख्या में चिकित्सकों का समय पर बैठना सुनिश्चित किया जाय और ओपीडी में वाले चिकित्सकों की सूची पहले से जारी करने की मांग की गई। कहा कि मंडल अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर डिस्पले बोर्ड लगाया गया लेकिन आज तक उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है। इसके कारण वृद्ध एवं अशक्त मरीज को घंटों लाइन में बैठना पड़ृ रहा है। कहा कि सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के लिए पूर्व में निर्धारित प्रक्रिया के तहत मंडल अस्पताल में हर महीने चिकित्सा शिविर का आयोजन करने, रेलवे बोर्ड की ओर से जारी पत्र के तहत 70 वर्ष से ऊपर सेवानिवृत रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को मंडल अस्पताल के पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेश आउट डोर इलाज देने की व्यवस्था करने, किसी भी पैथोलोजिकल एवं अन्य जांच के लिए अलग से रेफरल पत्र के व्यवहारिकता को समाप्त करने की मांग की। प्रदर्शन में जेएल शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, सुरेश भगत, रमाकांत, बीडी पांडेय, रामेश्वर प्रसाद, शियाराम तिवारी, एसडी उपाध्याय, एमएमपी सिन्हा, भाईलाल, कैलाशनाथ, आरके सिंह, रमेश तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, मणि भूषण सिंह, राम लखन, ललन, एनके मिश्रा, वीके गौतम, देवेन्द्र प्रसाद, सोमारू राम, झूलन पांडेय, अनुप कुमार, आरजे सफी, पन्ना लाल, अशोक कुमार सिंह, मदनलाल, जीके तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन जयनाथ शर्मा ने की।