क्राइमरेलवे

तो  शराब तस्करों की जकड़ में है दानापुर रेल मंडल !  17 महीने में दूसरी बार तस्करों ने की दुस्साहसिक घटना

NEWS GUURU पीडीडीयू नग : दानापुर रेलखंड लगता है कि शराब तस्करों की जकड़ में है…ऐसा इसलिए  कहना पड़ रहा है कि 17 महीने में दूसरी बार शराब तस्करों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है । इस बार शराब तस्करों ने जमीरा हाल्ट पर ट्रेन से उतरने के बाद पकड़े जाने के डर से तस्करों ने फायर कर दिया।  गनीमत रही कि गोली से ना तो कोई यात्री घायल हुआ और ना ही कोई आरपीएफ जवान।

आरपीएफ जवान की तहरीर के आधार पर मुफ्सिल थाना आरा में चार नामजद और आठ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल इस घटना एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ट्रेनें शराब तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है। वहीं इनके आगे ना जाने पूरा सुरक्षा तंत्र बौना साबित हो रहा हैं। 

जमीरा हॉल्ट पर हुई थी ये घटना

मुफ्सिल थाना आरा पर आरपीएफ आरक्षी संजीव कुमार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार वह 20.12.25 को प्रधान आरक्षी राम नारयण, आरक्षी-उपेन्द्र सिंह, आरक्षी सलमान खान, आरक्षी छोटे लाल के साथ मार्गरक्षण की ड्यूटी दानापुर से डीडीयू के लिए लगाई गई थी । इस दौरान उन्हें गाडी सं०-12488 सीमान्चल एक्सप्रेस को दिलदारनगर से दानापूर तक मार्गरक्षण डियुटी करने के लिए आदेश दिया गया।  जिस पर 12488 की दिलदारनगर से दानापुर लेकर आ रहे थे कि रात में लगभग 23:53 बजे जब गाड़ी जमीरा हाल्ट के पोल सं0 586-19-17 के बीच गाड़ी में अचानक चेन  पुलिंग कर रोज घटना हुई तो गाड़ी को स्कार्ट कर रहे आरपीएफ के जवान नीचे ट्रैक पर उतरे तो उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो कुछ लोगों को बैग लेकर उतरते देखा। आरपीएफ कर्मियों के अनुसार 10 से 12 की संख्या में लोग थे और उनके हाथ में तमंचा और पिस्टल था।

तभी उन लोगों आरपीएफ जवान और लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली ट्रेन के कोच पर लगी।  इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई ।  इसके बाद आरपीएफ जवानों ने कंट्रोल को सूचना दी। वहीं स्थानीय थाने की अधिकारी मौके पर पहुंच गए जबकि सभी बदमाश वहां से फरार हो गए । इस दौरान ट्रेन 25 मिनट तक हॉल्ट और खड़ी रही ।

दानापुर रेल मंडल में ही शराब तस्करों ने की थी दो आरपीएफ जवानों की हत्या

दानापुर रेल मंडल में शराब तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वहां बदमाश को खाकी से भी डर नहीं लगता है । अगस्त 2024 ने शराब तस्करों ने चलती ट्रेन में पहले आरपीएफ जवानों को पीटा और फिर उन्हें निर्वस्त्र कर रेलवे ट्रैक ओर फेंक दिया था ।आरपीएफ जवान जावेद खान और प्रमोद कुमार का शव गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बैकनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला था । हालांकि जहां शव मिला था वो जिला उत्तर प्रदेश में है लेकिन रेलवे के हिसाब वह स्थान दानापुर मंडल में है ।

दिलदारनगर स्टेशन तस्करों के लिए मुफीद !

उत्तर पर देश जिले में पड़ने वाला स्टेशन दिलदारनगर शराब तस्करों के लिए मुफीद बन गया है । रेलवे के हिसाब से यह स्टेशन दानापुर मंडल में पड़ता है लेकिन जहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी डीडीयू जीआरपी की है । हालांकि यहां आरपीएफ भी तैनात रहती है। दिलदार नगर एक रेलवे स्टेशन है जहां अधिकतर ट्रेन रुकती है। इसके बाद ट्रेन का स्टॉपेज जिन स्टेशन पर होता है वो बिहार में पड़ता है । ऐसे में इस स्टेशन से शराब तस्करी को लेकर चर्चाएं आम होती रहती है । स्टेशन पर लगे सीसी कैमरों को खंगाला जाए तो बहुत कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button