सपा की महिला जिलाध्यक्ष ने अपने जेठ को जड़ा थप्पड़, मुकदमा दर्ज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली सपा जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल द्वारा अपने जेठ को मामूली विवाद में थापड़ जड़े जाने का मामला सामने आया है। महिला नेता के जेठ की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कारवाई में जुट गई है ।
सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के जेठ गोपाल सिंह पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे, तभी उनकी पड़ोसी और रिश्ते में भयो लगने वाली गार्गी सिंह पटेल से मामूली बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की।

गोपाल सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गार्गी पटेल आए दिन उन्हें और उनके परिवार को गाली देती हैं, मारने की धमकी देती हैं और फर्जी मुकदमों में फंसाने की बात करती हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 (2), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गार्गी सिंह पटेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जांच की जा रही है ।