
NEWS GURU (चंदौली) । शाहबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिया गांव में गुरुवार की सुबह SRVS स्कूल की बस के धक्के से 60 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और आगे की कार्रवाई ने जुट गई । वही चालक मौके से फरार हो गया ।

रसिया गांव की रहने वाली 60 वर्षीया गुलाबी देवी गुरुवार की सुबह हैंडपंप पर पानी लेकर जा रही थी । इस दौरान बच्चो के लेने आई SRVS स्कूल की बस की चपेट में वह आ गई । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया । वहीं जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे को कर्रवाई में जुट गई ।