
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : यूपी एसटीएफ ने रविवार के देर रात सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड स्थित अंडरपास के पास से 50 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त पशु तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाता था। अभियुक्त के विरुद्ध सैयदराजा थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के मामले में मुकदमा भी दर्ज है।

एसटीएफ की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि अभियुक्त तौहीद निवासी अमहट जेल रोड थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के खिलाफ जुलाई 2023 में सैयदराज थाने में पशु तस्करी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था । इसके बाद नवंबर 2023 में तौहीद के खिलाफ थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ । अभियुक्त तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि तौहीद यूपी, हरियाणा और पंजाब से गौवंशो की तस्करी कर उन्हें असम और पश्चिम बंगाल राज्य में बेचता था । तौहीद को गिरफ्तार कर एसटीएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।