उत्तर प्रदेश

मंजू की कहानी सुन जब पिघला सीएम का हृदय तो दे दी ये सौगात…पढ़िए पूरी खबर

सीएम योगी ने की पहल, अब टिन शेड नहीं पक्के मकान में रहेगा मंजू का परिवार

सीएम के निर्णय से खुशी में भीग गईं मंजू की आंखें, कहा धन्यवाद महाराज जी

NEWS GURU (लखनऊ) । आमतौर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि एक सख्त इंसान की है । भ्रष्ट अधिकारियों लेकर अपराधियों तक में उनका खौफ हैं। शनिवार को टीपीनगर सिक्सलेन मार्ग फ्लाईओवर और देवरिया बाईपास से कनेक्टेड होने वाले फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान cm yogi adityanath एक अलग ही रूप में दिखाई दिए। । वहां टिनशेड में रह रहीं मंजू की कहानी सुन सीएम का हृदय द्रवित गया । सीएम योगी ने मंजू को पीएम आवास योजना का लाभ देने का आदेश अधिकारियों दिया ।

दरअसल हुआ यूं कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के। निरीक्षण के दौरान निगाह एक टिन शेड में रह रहे परिवार पर पड़ी गई ।  परिवार की दीन दशा देख सीएम योगी का हृदय द्रवित हो गया । इसके बाद सीएम परिवार की तरफ बढ़ गए । सीएम योगी ने परिवार की महिला से बातचीत की।   सीएम ने मंजू नाम की महिला से पूछा कि क्या आप यहीं रहती हैं। महिला के हां कहने पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि पक्का आवास क्यों नहीं बना है। इस पर महिला ने उन्हें अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या यह जमीन आपकी है, क्या पीएम आवास नहीं मिला है। मंजू ने बताया कि जमीन तो उनकी है लेकिन पीएम आवास नहीं मिल सका है। मंजू की समस्या जानकर मुख्यमंत्री द्रवित हो गए। उन्होंने तत्काल प्रशासन के अफसरों को निर्देशित किया कि इस महिला के परिवार को जल्द से जल्द पीएम आवास उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यदि इस परिवार की जमीन विकास कार्य के चलते अधिग्रहण के दायरे में आई हो यो मुआवजा भी शीघ्र दिया जाए। सीएम का निर्देश मिलते ही प्रशासन प्रक्रिया में जुट गया है। सीएम को इस रूप को देखकर हर कोई हैरान था । आवास मिलने की बात पर महिला की आंखों से आंसू छलक गए । उन्होंने हाथ जोड़कर सीएम का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button