
जिले के 16 थानों के 32 पुलिसकर्मियों को कप्तान का बुलावा, देखें सूची
32 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में लेंगे प्रशिक्षण
NEWS GUURU (चंदौली) । चंदौली । नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने जिले के 16 थानें के 32 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन बुला लिया है। इसमें महिला थाने की एक मुख्य आरक्षी भी शामिल है। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण के लिए बुलाये गये सभी आरक्षी,मुख्य आरक्षी और चालक अपने-अपने कोतवालियों और थानों के प्रभारियों के काफी खास रहे है। हालांकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे के पदभार संभालते ही लिये गये इस एक्शन से महकमें में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक की ओर से रात में किये जाने वाला निरीक्षण को लेकर थाना प्रभारियों में खलबली मची हुई।
