घर में घुसे बदमाशों ने डंडे से महिला पर किया हमला, कमरे में रखी आलमारी को खंगाला

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी पुलिस चौकी अंतर्गत सिद्धार्थपुरम कालोनी स्थित एक घर में शनिवार की रात लगभग सात बजे दो बदमाश घुस गए। इस दौरान घर में मौजूद अकेली महिला पर बदमाशों ने डंडे से हमला कर दिया । पीड़िता के अनुसार खुद को बचाने के लिए वो एक कमरे में चली गई और अंदर से कमरे को बंद कर लिया और शोर मचाने लगी । पीड़िता के अनुसार कुछ देर बाद बदमाश फरार गए । बताया की जब वी कमरे से बाहर आई तो दूसरे कमरे में पड़ी आलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था । बाद में महिला ने कोतवाली जाकर पुलिस को घटना के बाबत तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
सिद्धार्थपुरम कालोनी के रहने वाला राहुल शनिवार की शाम जिम गया हुआ था । इस दौरान राहुल की पत्नी काजल घर पर अकेली थी । पीड़िता के अनुसार शाम लगभग सात बजे दो बदमाश घर का मुख्य दरवाजा खोलकर घुस गए। दरवाजा खुलने की आहट पर जब कागल गेट के पास गई तो बदमाशों ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया । इस बीच काजल जान बचाने के लिए एक कमरे में चली गई और अपने आप को अंदर से बंद कर शोर मचाने लगी । इस बीच बदमाशों ने पास के कमरे में पड़ी आलमारी को खगाल डाला । महिला ने अपने पति व अन्य लोगो को फोन से घटना की सूचना दी । इस बीच बदमाश घर से फरार हो गए । घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई है ।