तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चेपट में आकर युवक की मौत, लोगों ने चालक और ट्रैक्टर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली के रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत यूरोपियन कॉलोनी स्थित पावर हाउस के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर और चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव समेत ट्रैक्टर और चालक को पकड़कर कोतवाली ले आई। मृतक के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं दर्ज था ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़े खुर्द निवासी राकेश यादव उर्फ सुदामा यादव (34) यूरोपियन कॉलोनी पावर हाउस के समीप मंगलवार को पान की दुकान के पास खड़ा था । इस बीच एक ट्रैक्टर ईंट अनलोड करके वापस लौट रहा था । तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पिछला चक्का सड़क किनारे पान की दुकान के पास खड़े राकेश यादव के पैर पर चढ़ गया । इससे राकेश नीचे गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया । वही आसपास खड़े लोगों ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ लिया । घटना के बाद लोग घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों को मृत घोषित कर दिया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव समेत चालक और ट्रैक्टर को कोतवाली ले आई। मृतक के परिवार वालों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।