धूमधाम से हुआ मां काली का वार्षिक शृंगार, भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर के जीटी स्थित प्राचीन मां काली का वार्षिक हरियाली शृंगार सोमवार को धूमधाम से हुआ । मां की पूजा अर्चना के बाद दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही । इस मौके पर आयोजित भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर देवी जागरण में पूर्वांचल केे नामी गिरामी कलाकारों ने हाजिरी लगाई और मां की स्तुति गान कर लोगों से जयकारे लगवाए।

नगर के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रोड पर स्थित प्राचीन काली मंदिर के वार्षिक शृंगार की तैयारियां पहले से चल रही थी। सोमवार की सुबह मां काली का फूल मालाओं से शृंगार किया गया। वहीं पूरे मंदिर को संदीप माली ने मनमोहक फूलों से सजाया। इसके बाद आचार्य विजय, अमित आदि ने वैदिक मंत्रोच्चारपूर्वक मां काली की विधि विधान से पूजा कराई। हवन के बाद मां की भव्य आरती उतारी गई। दोपहर बाद भंडारे की शुरूआत हुई। इसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर सांसद डॉ. विनोद बिंद, नगर चेयरमैन सोनू किन्नर, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मां के चरणों में शीश नवाया। इस माैके पर हरी प्रसाद गुप्ता, बिल्लू पाहवा, शिव कुमार पप्पू, शुभम केसरी, नथुनी, छन्नू माली, सुनील यादव, मुकेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल , रूपेश रस्तोगी , पवन कुमार , प्रद्युम , विजय , पवन , मो कैफ , संजय कन्नौजिया , लालू , आलोक , दीपक , प्रवीण , दिनेश, भूप नारायण गुप्ता बाबुल, अशोक सिद्धार्थ सहित श्री माता काली धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।