
NEWS GURU (चंदौली) । सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान जिले में पशु , गांजा व शराब की तस्करी का मुद्दा उठाया । सदन में बताया कि इस मामले में जनपद चंदौली के थाना- मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली के अलावा जनपद स्तरीय बड़े-छोटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इसमें मिलीभगत है । आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं । यही वजह है कि आज तक शराब, पशु व गांजा तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है । इसके साथ ही उन्होंने बिहार बार्डर के पास बलिया जनपद पुलिस के कारनामे का भी जिक्र किया।
उन्होंने अपने पत्र के जरिए सदन को अवगत कराया कि चन्दौली तस्करी का ट्रांजिट बन गया है । बताया कि चंदौली जनपद बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ का बार्डर लगता है । बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है, इसके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब व गांजा की तस्करी जनपद चंदौली में पुलिस विभाग की मिलीभगत से चल रही है। तस्करी के इस खेल में थाना-मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली व सैयदराजा की पुलिस के अतिरिक्त जनपद स्तरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.
उन्होंने सदन को बताया कि हर महीने शराब तस्करों व पशु तस्करों की गाड़ी पकड़कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, लेकिन तस्करी का कार्य यूपी- बिहार के बार्डर पर आज तक नहीं रुक पाया, जिससे पूर्ण रूप से पुलिस विभाग में थानों के अधिकारी-कर्मचारी व जिला स्तरीय अधिकारी सभी मिलकर संगठित रूप से पैसे की वसूली कराते हैं ।
सदन में उठा फोन न उठाने का मुद्दा
सकलडीहा विधायक ने कहा कि जनपद चंदौली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है । थानों पर बैठे दरोगा इंस्पेक्टर जनप्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं । उन्होंने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शासन स्तर पर अधिकारियों की एक टीम गठित कर गांजा, पशु व शराब तस्करों के साथ तस्करी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की ।