
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे और आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज की संयुक्त टीम ने शराब तस्करों की कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है । धीना पुलिस और आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की संयुक्त टीम ने बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से शराब तस्करी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है । संयुक्त टीम ने लगभग एक लाख रुपए रुपए मूल्य की शराब बरामद की हैं । दरअसल तस्करों ने ट्रेन को रात में लगभग 01.30 बजेधीना रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे ग्राम सिकठा डाउन रेलवे लाइन पोल संख्या-719/30 व 720/02 के बीच चेन पुलिंग कर शराब ले जा रहे
थे। पुलिस ने लगभग एक लाख रूपये मूल्य की शराब बरामद की है।
अभियुक्तों के पास बरामद हुई शराब की बड़ी खेप
आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त टीम ने शराब के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।पकड़े आरोपियों की पहचान 01. अभिषेक कुमार निवासी थुम्मा, थाना रुन्नी सैदपुर जिला सीतामढी के रूप में हुयी । इसके पास एक झोले में ट्रेटा पैक के कुल 40 तथा पैण्ट की दायी जेब से 500 रु की 02 नोट व 200 रूपये बरामद हुए । 02.नितेश कुमार पुत्र नि० ग्राम धरहरा थाना टाउन जिला आरा भोजपुर बिहार के रूप में हुई । इसके पास से झोले में 42 ट्रेटा पैक अग्रेजी शराब बरामद हुयी। 03.सत्यम कुमार निवासी ग्राम टेंगरा थाना टेगरा जिला बेगूसराय, बिहार के पास से एक ट्राली बैंग जिसमे 40 ट्रेटा पैक तथा बीयर 23 केन बरामद हुई । 04.डब्लू कुमार निवासी ग्राम कच्ची दरगाह थाना फतुआ जिला पटना बिहार के
पिट्ठू बैंग से 10 बोतल शराब और 10 टेट्रा पैक और बीयर 20 केन बरामद हुई । 05.नवीन कुमार निवासी हरिश्चन्द्र नगर थाना बेऊर जिला पटना बिहार के पास सफेद झोले में 21 केन और शराब 75 पीस टेट्रा पैक,
06 करन कुमार फतुआ थाना फतुआ जिला पटना बिहार के पास झोले से 70 पीस ट्रेटा पैक बरामद हुआ जो अभिषेक कुमार की होना बताया। पकडे गये सभी व्यक्तियों से इतनी भारी मात्रा में शराब परिवहन करने से सम्बंधित कोई वैध लाईसेंस नही पाया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो मे शराब लेकर चैन पुलिंग करके अपने अन्य साथियों को शराब मे चढा लेते हैं और शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर अपने हिस्सो को बराबर भाग में बाट लेते है।
पकड़े जाने के पांच घंटे पहले पहुंचाई थी शराब की खेप
पुलिस ने अनुसार पकड़े गए लोगों ने करीब 05 घण्टे पहले ही धीना रेलवे स्टेशन से पहले ही शराब की पहली खेप लेकर 63240 डाउन मेमो मे गये थे । जाते समय वहा की पुलिस उन लोगो का पीछा की थी लेकिन सभी लोग ट्रेन तेज होने के कारण निकल गये थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये लोग शामिल रहे
भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
,आरपीएफ उ0नि0 निशान्त, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली, का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली,का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली, का0 चन्दन वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली,आरपीएफ आरक्षी भगवान सिंह, आरपीएफ आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ आरक्षी आनंद कुमार
9रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी अजय पाल, आरक्षी कमलेश कुमार गुप्ता, आरक्षी होरी प्रसाद आरक्षी मुर्तजा खान मौजूद रहे ।