खेलने के दौरान नहर में गिरे किशोर की मौत, बालक को ग्रामीणों ने बचाया

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया गांव के समीप शनिवार को एक किशोर और बालक नहर में गिरा गया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण नहर की ओर भागे । इस दौरान ग्रामीणों ने सात वर्षीय बालक को बचा लिया जबकि 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई ।
तकिया गांव निवासी 13 वर्षीय रितेश और 07 वर्षीय विकेश शनिवार को नहर किनारे खेल रहे थे। इस दौरान दोनों अचानक से नहर में गिर गए। दोनों के नहर में गिरने की सूचना पर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने विकेश को बचा लिया, जबकि रितेश की पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रितेश की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया ।







