उत्तर प्रदेशएआरटीओ कार्यालयचंदौली

जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लेट आने पर अधिकारियों को दी चेतावनी

  • कार्यालय ने विलंब से आने वाले अधिकारियों पर जताई नाराजगी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: चन्दौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी के अचानक से कार्यालय पर पहुंचते ही वहां कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मच गए। इस दौरान दो अधिकारियों के कार्यालय देर से आने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी । जिलाधिकारी ने अचानक निरीक्षण करने से कार्यालय का माहौल गर्म हो गया है । हाल ही में बिहार से ओवरलोड बालू लेकर आ रही ट्रकों के विरुद्ध की गई कारवाई के बाद जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने एआरटीओ को चेताया कि किसी भी प्रकार की अनियमित मिलने पर तुरत कार्रवाई की जाएगी ।

कार्यालय में जांच करते जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग

जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग मंगलवार को दिन में 12 बजे अपने काफिले के साथ एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले लाइसेंस विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फाइलों की जांच की । फाइलों के रखरखाव में गड़बड़ी मिलने पर उसे सुधारने को कहा। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया । कार्यालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की । इस दौरान विभाग दो बड़े अधिकारी विलंब से कार्यालय पहुंचे तो जिलाधिकारी की त्यौरियां चढ़ , उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्यालय आने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुविधाओं से जुड़े कार्यालय पर लोगों के कार्य ने पारदर्शित बनी रहे । वहीं कार्यालयों में गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी ।

एआरटीओ रहे आरएस यादव के समय से कार्यालय खूब रहा चर्चा में

जिले का एआरटीओ कार्यालय विवादित ARTO रहे आरएस यादव के समय से चर्चा में रहा है। फर्जी डीएल बनाने से लेकर दलालों की सक्रियता की चर्चा काफी रही है. बिहार और सोनभद्र साइड से आने वाली ओवरलोड वाहन से अवैध वसूली के लिए यह कार्यालय अक्सर विवादों में रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button