चंदौली

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पुत्र की शादी के लिए रखे रुपयों समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

NEWS GUURU चन्दौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते नंदू पासवान का रिहायशी खपरैल तथा मडईनुमा मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकार नंदू पासी की पत्नी चंद्र ज्योति (50) बुरी तरह झुलस गयी। इस दौरान दो गाय झुलस गई , जिसमें एक की मौत हो गई । आगलगी की घटना से गृहस्थी का सामान समेत डेढ़ लाख रूपए जलकर नष्ट हो गए। परिवार के समक्ष जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है ।

ग्राम पंचायत ईसापुर के अर्जी खुर्द गांव के नंदू पासी और उनके पुत्र पवन पासी अलग-अलग खपरैल नुमा मकान बनाकर रहते है। नंदू के छोटे बेटे की शादी अप्रैल माह में होनी थी , जिसके लिए वह मकान में डेढ़ लाख रुपये नगद रखे हुए थे। वहीं बगल की मड़ई में सरसों, तीसी तथा अनाज रखा हुआ था। पास की दूसरी मड़ई में मवेशियां बंधी हुई थी। बुधवार की दोपहर परिवार के लोग फसल की मड़ाई के कार्य में व्यस्त थे, तभी लगभग एक बजे शार्ट सर्किट से नंदू पासी के मकान में आग लग गई।  आग बढ़ते हुए बगल की मडई को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगता देखकर उनकी पत्नी चंद्र ज्योति खपरैल के मकान में रखें अपने रुपए को निकालने के लिए मकान के अंदर घुस गयी, लेकिन तेज आग की लपटों के कारण वह बुरी तरह झुलस गई। जिसे उपचार के लिए  चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया ।  वही मडई में बंधी एक गाय की झुलसकर मौके पर भी मौत हो गई, दूसरी बुरी तरह जख्मी हो गई है। घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, मगर तब तक ग्रामीण सबमर्सिबल चलाकर आग बुझा चुके थे। आग लगने से मकान के अंदर रखा डेढ़ लाख रुपए नगद, सरसों, तीसी, अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button