एमएलसी का पद दिलाने के नाम पर महिला से 17.22 लाख की ठगी

विभिन्न किश्तों में महिला से लिये 17 लाख 22 हजार रूपये
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) पद दिलाने के नाम पर अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव की रहने वाली एक महिला से 17 लाख 22 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने एमएलसी पद दिलाने के नाम पर उससे विभिन्न किश्तों में रुपये लिये। वहीं रुपये वापस मांगने धमकी देने का आरोप भी महिला ने लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि 13 मई 2024 को उसकी मुलाकात चंद्र बहादुर मौर्य नामक व्यक्ति से चंदौली लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी। उस दौरान चंद्र बहादुर ने उसे एमएलसी का पद दिलवाने की बात कही। महिला ने आरोप लगाया कि उसे कहा कि पहले 22 हजार रुपये की रसीद कटवानी होगी। इसके बाद उससे नगर स्थित एक होटल में मुलाकात हुई और वहां 22 हजार रुपये नगदी दिये। इसके बाद उसने महिला के देवर, उसके रिश्तेदारों से 06 लाख रुपए नगद ले लिये। आरोप है कि चंद्र बहुादुर ने खाते में व विभिन्नट्रांजक्सन के जरिये 11 लाख रुपए की राशि उससे ले ली। महिला के अनुसार उससे कुल 17 लाख 22 हजार रुपए चंद्र बहादुर मौर्य ने एमएलसी पद दिलाने के नाम पर ले लिये। आरोप है कि अब जब महिला रुपये वापस मांग रही है तो चंद्र बहादुर मौर्य फोन नहीं उठाता है। यदि फोन उठा भी ले तो रुपये मांगने गाली-गलौज करने साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता हैं। महिला की तहरीर पर आरोपी के विरूद्धविभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले जांच में जुट गई है।
सीओ पीडीडीयू कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।







