Uncategorized

बकाया बिल जमा करने की बात पर बिजलीकर्मियों की पिटाई , तीन घायल

–पांच लोगों के विरुद्ध जेई ने कोतवाली में दी तहरीर

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भोगवार गांव में शुक्रवार को बकाए बिल वसूली और बिजली चोरी की रोकथाम के गए बिजलीकर्मियों को कुछ लोगों ने पीट दिया । घटना में तीन बिजलीकर्मी घायल हो गए । विद्युत विभाग के जेई मुकेश कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । वही पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घायल बिजलीकर्मी

विद्युत उपकेंद्र चंदासी में कार्यरत जेई मुकेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को बिजलीकर्मियों की टीम बिजली बिल बकाये की वसूली व बिजली चोरी की जांच के लिए  भोगवार गांव गई हुई थी । इस दौरान टीम गांव स्थित एक उपभोक्ता के घर पहुंची । टीम ने उपभोक्ता से बकाया विद्युत बिल 15 हजार रुपये जमा करने को कहा । चेताया कि बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। आरोप है कि इस पर उपभोक्ता और उसके परिवार वाले आक्रोशित हो गये। कुछ लोगों के साथ मिलकर बिजलकर्मियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान बिजलीकर्मी अखिलेश मिश्रा, सरफराज और अनवर घायल हो गये। सभी लोगों को गंभीर चोटें आ गई। घटना के बाद जेई मुकेश कुमार यादव ने उपभोक्ता व मारपीट में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घायल बिजलीकर्मियों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button