आरपीएफ की मुस्तैदी तस्करों की तोड़ रही कमर, स्टेशन पर सुरक्षा टीम ने बरामद किए 35 लाख 60 हजार रूपये

- शराब और चांदी के बाद अब नगदी ले जाने वालों पर सुरक्षा तंत्र की निगाहे
NEWS GURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ की मुस्तैदी तस्करों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है । शराब तस्करों की कमर तोड़ने के बाद चांदी तस्करों पर आरपीएफ में कड़ी कार्रवाई की । अब डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा टीम (जीआरपी और आरपीएफ) ने एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 35 लाख 60 हजार रूपये बरामद किए है । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह रूपये लेकर वह वाराणसी से बंगाल जा रहा था । सूचना के बाद मौके पर पहुंची आयकर विभाग वाराणसी की टीम रुपयों समेत आरोपी को अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार बरामद रुपयों के तार हवाला कारोबार से जुड़ रहे हैं ।
ये है पूरा मामला
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बुधवार की रात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक अमरजीत दास, सुनील कुमार,आरक्षी पवनेश कुमार सिंह और जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा साथ स्टाफ एवं आरक्षी भगवान सिंह के साथ गश्त कर रहे थे ।
इस दौरान एक व्यक्ति फुटओवर ब्रिज पर पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। आरपीएफ प्रभारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति एक पिट्ठू बैग लटकाए हुए तथा हाथ में दो झोला एक में जूता और दूसरे में खाने पीने का समान उसके पास था । शक होने पर उसे रोका गया तो पूछताछ में उसने बताया कि बैग में दैनिक उपयोग के सामान है । इसके बाद टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें नोटो की गद्दियां देखकर उनके होश उड़ गए । इसके बाद टीम उसे आरपीएफ पोस्ट ले आई, जहां जांच के दौरान उसके बैग से 35 लाख 60 हजार रूपये बरामद हुए । इसके बाद उससे इस रुपयों के बाबत कागज की मांग की गई लेकिन कुछ भी नहीं दिखा पाया।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत में बताया कि पूछताछ में आरोपी की पहचान आशीष दुआ निवासी सूरतपुर,हरिराम पुर,वेस्ट मेदनीपुर,पश्चिम बंगाल के रूप में हुई । आरोपी रूपयों की खेप को बनारस से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। बाद में टीम ने आरोपी और रुपयों को आयकर विभाग/वाराणसी से राजेश कुमार आयकर अधिकारी एवं दीपक कुमार MTS/वाराणसी के सुपुर्द कर दिया ।







