पीडीडीयू नगर

PW GURUKULAM की मान्यता पर चल रही जांच, बच्चों के भविष्य पर लटकी तलवार !

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय के गौरी बाईपास पर संचालित फिजिक्सवाला गुरुकुलम स्कूल बगैर मान्यता के ही संचालित हो रहा है, जबकि कागजों में इस भवन और विद्यालय की मान्यता हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के नाम से है. बावजूद इसके अधिकारियों की नाक के नीचे न सिर्फ विद्यालय का धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, बल्कि विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश भी लिया जा रहा है । विद्यालय के मान्यता स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी जिलाधिकारी की देखरेख में गठित तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है. जांच में खामी मिलने पर नोटिस जारी कर विद्यालय के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में भी लटक जायेगा.

विदित हो कि पिछले एक साल संचालित हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल के नाम से खुले विद्यालय में फिजिक्सवाला गुरुकुलम के नाम पर बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है, जबकि इस नाम से अभी तक कोई मान्यता नहीं मिली है. मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रबंध तंत्र ने आनन फानन में बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के कार्यालय में मान्यता ट्रांसफर के लिए आवेदन कर खानापूर्ति कर संचालन जारी है. साथ ही विभिन्न कक्षाओं में बच्चों का प्रवेश भी लिया जा रहा है.

गौरतलब है कि बड़ा नाम होने के कारण अधिकारी भी सीधे कार्रवाई की बजाय फुंक फुंक कर कदम उठा रहे हैं. हालांकि, जिलाधिकारी की देखरेख में दो तहसीलदार और डॉयट से जुड़े अधिकारी की तीन सदस्यीय समिति मान्यता के प्रकरण की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की रूपरेखा शिक्षा विभाग तैयार करेगा.

इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया यह प्रकरण मेरे चार्ज लेने से पहले का है. तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गड़बड़ी मिली तो विद्यालय के संचालन पर रोक लगा दी जाएगी । कहा बिना मान्यता के लिए आवेदन करने मात्र से किसी की भी विद्यालय संचालन की अनुमति नहीं होती है । वही सभी जिले के सभी बीईओ को पत्र जारी कर क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की सूची तैयार कर कारवाई के निर्देश दिए गए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button