लोको कालोनी के पास तस्करों को हुई थी शराब से भरे पिट्ठू बैग की डिलेवरी, थोड़ी दूर जाते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए शराब तस्कर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में शराब तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं लें रहा है । अलीनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम सोमवार को अलीनगर थाने के गेट के पास चेकिंग के दौरान तीन ऑटो से 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके पास से लगभग 12 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की है । अलीनगर थाना प्रभारी के अनुसार बरामद शराब की खेप तस्करों को किसी ने लोकों कालोनी के पास दी थी । उस व्यक्ति की तलाश भी की जा रही है । बता दें कि कुछ माह पूर्व ट्रेन ने शराब तस्करी द्वारा आरपीएफ सिपाहियों की हत्या के बाद अलीनगर और पीडीडीयू नगर की कई शराब की दुकानें पुलिस के टारगेट पर थी । बाद में सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया । नतीजतन फिर से शराब तस्करी का खेल फैलने फूलने लगा है ।
होली का त्योहार नजदीक आते ही बिहार में शराब की मांग बढ़ गया है । ऐसे में बिहार में शराब की मांग बढ़ते ही तस्करों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने अलीनगर थाने के पास तीन ऑटो से चालक समेत 15 शराब तस्करों के धर दबोचा । पुलिस ने 15 पिट्ठू बैग से 143 बोतल (750 ml) और 675 टेट्रा पैक बरामद किया है । शराब की ज्यादातर खेप काले और नीले पिट्ठू बैग में रखी थी। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ज्यादातर पिट्ठू बैग एक ही ब्रांड के
अलीनगर थाने की पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने सोमवार को शराब की बोतलों से भरे पिट्ठू बैग बरामद किए थे। हैरानी का सबब यह हैं कि बरामद पिट्ठू बैग में से अधिकतर पिट्ठू बैग एक ही ब्रांड के थे । खासतौर पर गाढ़े नीले रंग के पिट्ठू बैग एक ही ब्रांड के थे । ऐसे में यह साफ है कि एक स्थान से तस्करों को शराब से भरे पिट्ठू बैग की डिलेवरी हुई थी।