वेंडिंग जोन को लेकर मुगलसराय कोतवाली पुलिस और नगर पालिका प्रशासन आमने-सामने, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: मिशन शक्ति प्रोग्राम को गति देते हुए नगर पालिका प्रशासन ने मुगलसराय कोतवाली गेट के समीप महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया । मंगलवार को जब पालिका के अधिकारी वहां कार्य कराने पहुंचे तो मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इस पर एतराज जताते हुए कार्य रोक दिया । इसके बाद पुलिस और नगर पालिका प्रशासन आमने सामने आ गए । कोतवाली और ईओ के बीच खूब बहस हुई । बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कागजात और व्यवहारिकता के आधार पर निर्माण लेने का फैसला सुनाते हुए मामले को शांत करवाया ।

दरअसल नगर पालिका ने नवरात्र में मिशन शक्ति के तहत कोतवाली गेट के समीप अस्थाई वेंडिंग जोन बनाने के लिए भूमि पूजन किया था । इसमें 08 दुकानें महिलाओं और एक दुकान ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित की। लोगों ने फॉर्म भी खरीदे, निर्धारित तिथि तक कुल 374 फॉर्म बिके थे । मंगलवार को ईओ राजीव मोहन सक्सेना, चेयरमैन सोनू किन्नर जब वहां कार्य करवाने पहुंचे तो कोतवाल गगन राज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए और जाम रुकवा दिया । इसके बाद लोगों ने फिर कम लगाना शुरू किया तो फिर से पुलिसकर्मियों ने काम रुकवा दिया । इस बात पर ईओ नाराज हो गए । बाद में कोतवाल और ईओ के बीच गरमागरम बहस हो गई । मामला तनावपूर्ण हो गया । बाद में सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए । दोनों पक्षों को सुनने के बाद कागजात और व्यवहारिकता के आधार पर निर्णय लेने का फैसला एसडीएम ने सुनाया ।।







