पहली बार हुआ ऐसा कि Drm कार्यालय में प्रवेश के लिए लेनी होगी परमिशन.. अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की होगी निगरानी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू मंडल का Drm कार्यालय हाल ही में हुई सीबीआई की रेड के बाद काफी सुर्खियों में आ गया । इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आग लगने की घटना घट गई । इस घटना ने कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में लाकर खड़ा करा दिया । इस घटना के समय मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई । दोनों घटनाओं के बाद डीआरएम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बिना अनुमति के प्रवेश पर रोक लगा दी । कार्यालय के मुख्य गेट पर आरपीएफ चेक पोस्ट बना दी गई । यहां हर आने वाले को रजिस्टर पर आने का कारण, किससे मिलना है, इसका विवरण दर्ज करने का नियम बन गया । यही नहीं जिस अधिकारी से मिलना है उससे बात कर अनुमति लेने का प्रावधान भी बना दिया गया ।
पं दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल लगातार सुर्खियों में रहा है। पिछले दिनों सीबीआई छापा और अधिकारियों सहित 26 लोगों की गिरफ्तारी ने चर्चा में रहा। इसी कड़ी में डीआरएम ऑफिस में प्रवेश करने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके तहत डीआरएम ऑफिस के चारों तरफ बॉउंड्री वाल ऊंची की जाएगी। वहीं डीआरएम ऑफिस के पीछे और कैंटीन की ओर बने गेट को बंद किया जाएगा। ऑफिस के में गेट पर बंद पड़े आरपीएफ चेक पोस्ट को चालू किया है । यहां बकायदे हर आने जाने वाले का विवरण रजिस्टर में दर्ज हो रहा है । आने वाले से पूछा है कि वह किस काम से अथवा किससे मिलने जा रहा है। किसी अधिकारी से मिलना है तो ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ का जवान उस अधिकारी से बात कर रहे है। डीआरएम ऑफिस में जाने और आने का रिकार्ड मेनटेन होने लगा है। यही नहीं यहां काम करने वाले अधिकारी, बाबू और कर्मचारियों को अलग अलग पास जारी किए जाएंगे। इनके वाहनों के लिए भी पास होंगे। इससे अधिकारियों के पास बेवजह चक्कर लगाने वाले ठेकेदारों सहित अन्य लोगों पर रोक लगेगी। वहीं कौन अधिकारी किससे कितनी देर मिला इसका भी पता चलेगा ।