अवैध वाहन स्टैंड RPF ने हटाया, अब रेलवे बनाएगी पार्किंग, बढ़ेगा राजस्व

NEWS GUURU : पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बस स्टैंड की तरफ एक और वाहन स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। लगभग 65*36 वर्ग मीटर में मिक्स्ड वाहन स्टैंड के निर्माण से जहां यात्रियों को आसानी होगी। वहीं रेलवे के आय में भी वृद्धि होगी। सोमवार को इसके लिए भूमि का सीमांकन किया गया। इसके पूर्व अधिकारियो ने यहां बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाया और पूरे इलाके की घेराबंदी की गई।
हावड़ा दिल्ली रूट पर अतिव्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रोजाना 25 से 30 हजार यात्री ट्रेनों पर सवार होने आते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों से आते हैं। वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक और साइकिल स्टैंड, कार पार्किंग, ऑटो स्टैंड बने हुए हैं। रेलवे स्टेशन से निकलने के लिए मुख्य गेट के अलावा दक्षिणी प्रवेश द्वार बना हुआ है। इसके साथ ही मुख्य गेट से पहले पार्सल गेट बना हुआ है। पूर्व में यह रास्ता बस स्टैंड को जाता था। बस स्टैंड भी रेलवे की जमीन बना था। पांच वर्ष पहले रेलवे ने परिवहन विभाग को बस स्टैंड के लिए दी गई लीज को वापस ले लिया। इसके बाद से बस स्टैंड वाले स्थान खाली है। यही नहीं बस स्टैंड जाने वाला मार्ग के आस पास की जमीन खाली है। इस पर रेलवे का कूड़ा फेंका जाता रहा है और यहां गलत ढंग से ऑटो, चार पहिया वाहनों को कुछ लोग खड़ा करते हैं। इसको लेकर आए दिन विवाद भी होते रहे हैं। रास्ते पर गंदगी से न सिर्फ रेलवे स्टेशन की छवि खराब हो रही थी , राहगीरों केा भी आवागमन में दिक्कत होती थी। इसको देखते हुए रेलवे ने इस भूमि का उपयोग करने का निर्णय ली है। इसके तहत यहां कूड़ा फेंकने से रोक दिया गया। वहीं सोमवार की दोपहर में इजीनियरिंग, राजस्व और सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने यहां खड़े बेतरतीब वाहनों को हटवाया। वहीं चूने से खाली इलाके की बैरिकेडिंग की। अभियान के दौरान आईओडब्लू घनश्याम दूबे, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत रहे। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर वाहनों की अधिकता को देखते हुए मिक्स्ड वाहन स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए यहां से अतिक्रमण को हटाया गया है और वाहन खड़ी करने वालों को चेताया गया है।