स्टेशन पर खराब पड़े स्कैनर, आंखों से ही संदिग्धों पर नजर रखते हैं आरपीएफ जवान

पीडीडीयू नगर। हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त डीडीयू रेलवे स्टेशन स्थित पीएसबी हाल के पास लगा लगेज स्कैनर कई माह से खराब पड़ा है । इसके अलावा स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर लगाया गया व्हीकल स्कैनर भी कई काम नहीं कर रहा है । जबकि इन स्कैनरो के स्थापित लिए रेलवे की ओर लाखो रुपए खर्च किए गए थे । स्कैनर खराब होने के चलते दोनों प्वाइंट पर संदिग्धों पर नजर रखने लिए आरपीएफ कर्मियो की ड्यूटी लगाई जाती है ।

डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया गेट संख्या एक से एंट्री करते ही वर्ष 2019 में व्हीकल स्कैनर लगाया गया था । इसके वहीं पास में एक बूथ बनाया गया और वहां कंप्यूटर लगाकर गाड़ियों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ कर्मियो की ड्यूटी लगाई । कुछ दिनो बाद स्कैनर ने काम करना बंद कर दिया । समय समय सुरक्षा एजेंसियों की ओर की जाने वाली समीक्षा के बाद पीएसबी हाल के पास लगेज स्कैनर लगाया गया । कुछ दिनो तक भी ठीक चला लेकिन बाद में यह भी जवाब दे गया । यहां भी आरपीएफ कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई है । आरपीएफ कर्मी नजरो से ही संदिग्धों पर नगर रखते है । डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का यह हाल तब है जबकि यह से हर दिन 110 जोड़ी से अधिक यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विकास से संबंधित कार्य लगातार हो रहे है । सुरक्षा से संबंधित कई अन्य उपकरण भी लगाए जाने है । शीघ्र ही सभी सुरक्षा उपकरणों को एक साथ शुरू कराया जायेगा ।