Accident : सड़क दुर्घटना में दंपति समेत एक बालिका की मौत, बालक गंभीर रूप से घायल

NEWS GUURU चंदौली: होली पर्व के मद्दे नजर दिल्ली से परिवार संग बाइक से नौगढ़ रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत ही गई । इस दौरान तीन वर्षीय एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । इसके बाद गांव में भी मातम छा गया है। हादसा दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़ा के पास हुआ है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया गांव निवासी रोहित 30 वर्ष अपनी पत्नी ललिता 28 वर्ष और तीन साल की बेटी उजाला और चार वर्षीय बेटा राजनौर को लेकर बाइक से दिल्ली से नौगढ़ अपने घर वापस लौट रहा था । दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र स्थित पचपेड़ा के पास सड़क हादसे में दंपति समेत एक बेटी की मौत हो गई जबकि पुत्र राजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया। जयमोहिनी गांव निवासी शिवप्रसाद के दो बेटों में रोहित सबसे बड़ा था, जबकि उसके छोटे भाई की बीमारी में मौत हो चुकी है । जयमोहनी गांव के ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दशक पूर्व रोहित का अपने गांव की ही रहने वाली ललिता से प्रेम विवाह हुआ था । रोहित गांव के होनहार युवकों में से था । जिसकी उसको सीआईएसएफ में नौकरी भी पक्की हो चुकी थी । वह नौकरी छोड़कर हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करने लगा था । समय समय पर गांव आना जाना रहता था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, घटना के बाद जयमोहनी गांव के ही शिक्षक महेंद्र देव के मोबाइल पर धानाध्यक्ष गवाना ने फोन कर के घटना की जानकारी दिया। ।