
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू नगर स्थित डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर रिटायर कर्मियों के लिए बने के शेड में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । इस दौरान वहां पड़ी कई फाइलें और अन्य सामान जलकर राख हो गए। वहीं आग की लपटें आरपीएफ कमांडेंट के कार्यालय और अकाउंट सेक्शन तक पहुंच गई । इस दौरान सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । सीबीआई की रेड के बाद इस तरफ से आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है ।

पं दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल का कार्यालय में लगभग सात सौ कर्मचारी रहते है। चार मंजिला भवन के बीच में खाली जगह है और यहीं पर लिफ्ट लगी है। इसके बगल में सेवा निवृत्त कर्मियों के बैठने के लिए कमरा और कार्यालय बना हुआ है। इसके ऊपर वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी का कार्यालय और एकाउंट विभाग है। रात में डीआरएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के कंट्रोल में ही कर्मचारी रहते हैं। शुक्रवार की भोर में सेवा निवृत्त कर्मियों के कमरे में आग लग गई। ज़ब तक लोगों को पता चलता आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय और एकाउंट कार्यालय तक पहुंच गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। कर्मियों ने पहले तो फायर इन्साटिंगयुसर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की विकरालता के आगे उनकी एक न चली। कर्मचारियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और एक घंटे में आग बुझाई। आग से सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यालय के कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, महत्वपूर्ण फ़ाइल आदि जल गए। यदि थोड़ी देर होती तो वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय और एकाउंट विभाग में आग पहुंच जाती और नुकसान बहुत ज्यादा होता। आग की सूचना पर डीआरएम उदय सिंह मीना, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज सहित अन्य मंडलीय अधिकारी भी पहुंच गए।
