पीडीडीयू नगर

चार दिनों तक दिव्यांगजनो ने दिया धरना, नहीं हुई सुनवाई तो पहुंच गए हाईवे जाम करने, मौके पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष ने दमदारी से दिव्यांगजनो से हाइवे कराया खाली…! देखें वीडियो 

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । अलीनगर थाना क्षेत्र में यदि आप धरना प्रदर्शन या फिर चक्का जाम करने की सोच रहे है तो हो जाइए सावधान , यहां के थानाध्यक्ष इस तरह से कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालो के विरुद्ध काफी सख्त कदम उठाते है। वहीं कहीं दिव्यांग इनके सामने पड़ जाए तो इनका हौसला और अधिक बुलंद हो जाता है ।

चार दिनो से विभिन्न मांगो से समर्थन में पचफेड़वा हाइवे के पास दिव्यांगजन धरना दे रहे थे। चार दिनो तक जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उनका सब्र जवाब दे गया । अपनी बात जिले में बैठे आलाधिकारी तक पहुंचाने के लिए दस से अधिक की संख्या में दिव्यांगजन हाईवे जाम करने पहुंच गए । कुछ देर तक हाइवे पर गाड़ियों के पहिए थम गए। इस बीच हाइवे जाम की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौके पर थानाध्यक्ष ने दमदारी और फुर्ती के साथ दिव्यांगजनो से हाइवे खाली कराया । इसके बाद यातायात को बहाल किया । अलीनगर थाना अध्यक्ष की इस दमदारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके इस साहसिक कार्य की चर्चा दिनभर क्षेत्र में होती रही ।

चोरों को थाना अध्यक्ष से नही लगता डर !

अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोको कालोनी में कुछ पूर्व एक बंद पड़े रेल क्वार्टर को चोरों ने खंगाल डाला था। रेलवे में लोको पायलट के घर में घुसे चोरों ने लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के दस दिन बीत जाने का बाद अभी अभी अलीनगर पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button