सड़क दुर्घटना में मामी की दर्दनाक दर्दनाक मौत, भांजा घायल , परिवार में मचा कोहराम

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली स्थित नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह वाहन की चपेट में आने बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि गाड़ी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । युवक अपनी मामी को बाइक पर बैठकर दवा दिलवाने के लिए रामनगर लेकर जा रहा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव के रहने वाले बृज बिहारी यादव का पुत्र विवेक यादव (30), अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव की रहने वाली अपनी मामी ममता यादव (40) को बाइक पर बैठाकर रामनगर दवा दिलाने के लिए ले जा रहा था । सिंघीताली नेशनल हाईवे पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, इस दौरान ममता सड़क पर गिर गई तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया । इससे घटनास्थल पर ही ममता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका भांजा विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल विवेक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ममता का पति दूसरे शहर में नौकरी करता है। उनके दो पुत्र शशि यादव (16) और शांतनु यादव (14) है । इस संबंध सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।







