बोगा ट्रैक्टर के खिलाफ एआरटीओ की कारवाई, कृषि कार्य लिखकर कर रहे थे व्यवसायिक उपयोग

NEWS GUURU चंदौली : जिले में अब एआरटीओ विभाग ने सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड बोगा ट्रैक्टर के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है । बृहस्पतिवार की रात एआरटीओ ने गिट्टी व मोरंग लदे 09 बोगा युक्त ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की । इस दौरान अधिकारी ने सभी कंकाल मिलाकर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना किया । एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सर्वेश कुमार गौतम ने बताया कि ट्रैक्टर कृषि कार्य लिखकर व्यावसायिक कार्य कर tax की चोरी कर रहे है।

जिले परिवहन विभाग में 8325 ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए और 184 व्यवसायिक कार्य के लिए पंजीकृत है । हालांकि कई ट्रैक्टर कृषि कार्य लिखकर गिट्टी, बालू और ईंट का परिवहन धड़ल्ले से करते हैं। सबसे ज्यादा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में ट्रैक्टर का उपयोग मिट्टी, गिट्टी, बालू आदि का परिवहन करने में लगे हुए है। जबकि इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है । बृहस्पतिवार की रात एआरटीओ की ओर से की गई कारवाई से ट्रैक्टर चालकों ने हड़कंप मचा रहा ।