मंडल रेल चिकित्सालय में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने पर आरपीएफ ने 05 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : रेलवे के लोको मंडलीय चिकित्सालय में पिछले दिनों चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरपीएफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं मुकदमा दर्ज होने पर रेलकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट किशोर कुमार 06 नवंबर को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। परिजनों ने उन्हें लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि नौ नवंबर को चिकित्सकों ने फिट बताकर किशोर कुमार की छूट्टी कर दी। नौ नवंबर को तबियत फिर से खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया। किशोर कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 नवंबर को एक बार फिर किशोर कुमार को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 14 नवंबर को किशोर कुमार की पत्नी नैंसी ने अस्पताल में चिकित्सकों पर पति को गलत इंजेक्शन देने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हो हल्ला किया। चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया। चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने इसकी लिखित सूचना सीएमएस डॉ. केशव चंप्रमनारी, आरपीएफ को सूचित किया। चिकित्सक की तहरीर पर आरपीएफ ने किशोर कुमार, उसकी पत्नी नैंसी, वेलफेयर इंस्पेक्टर अमित सिंह, ईसीआरईयू के डीके मिश्र और कमलेश मांझी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, चिकित्सक और चिकित्सकों से दुर्व्यवहार करने के मामले में रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी राज ने बताया कि चिकित्सक से दुर्व्यवहार करने पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।







