अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर , 05 बीघे की प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ वीडीए ने अभियान छेड़ दिया है । बुधवार को वीडीए ने अलीनगर थाना के चंद्रखा में पांच बीघे की प्लॉटिंग को ध्वस्त किया । इससे अवैध प्लॉटरो में हड़कंप की स्थिति बनीं रहीं ।
बता दें की नगर ओर आसपास के क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग का खेल तेजी से फलफूल रहा है। किसानों से सस्ते दामों पर जमीन को खरीदकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है । सबसे बड़ी समस्या ये आ रही है की अधिकतर प्लॉटर बिना बिजली के खंभे , नाली और सड़क निर्माण कराए बना प्लॉट को महंगे दामों पर बेचकर निकल जा रहे है ।बाद में वहां मकान बनाकर रहने वाले को बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ता है । ऐसे ने वीडीए में बिना ले आउट पास कराए प्लॉटिंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बुधवार को वीडीए की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा में पांच बीघे में हुई प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके एक दिन पहले वीडीए ने तीन बीघे को प्लॉटिंग को ध्वस्त किया था ।