मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दादी, पोते और बहू की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार की भोर में एक ही परिवार के तीन लोग काल के गाल में समा गए । इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक मंदिर, गुमटी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई । घटना में बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया । वहीं एक साथ दादी, पोता और बहू की मौत से परिवार के साथ क्षेत्र के लोग भी सदमे में है ।

अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी सुखराम की पत्नी कुमारी देवी (52) अपनी बहू चांदनी (27) और पोते सौरभ कुमार( 07) के साथ मंगलवार को सुबह लगभग 05 बजे मेघा बाबा का दर्शन कर, नेशनल हाईवे के किनारे से तीनों पैदल घr की ओर लौट रहे थे । तभी एक ट्रक अचानक से पीडीडीयू नगर की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया । इस दौरान तीन लोग उसकी चपेट में आ गए । इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक मंदिर , बाइक व गोमती भी क्षतिग्रस्त हो गई । इस बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में लोग मर्माहत है।







