
– संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 06 वाहनों को किया सीज , जिसमे से 04 चार वाहन को चला रहेंगे नाबालिक
–कुल 246 वाहनों का किया चालान
NEWS GURU (chandauli) । यातायात पुलिस और जनपद पुलिस ने अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कारवाई की । सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के लिए अभियान चलाकर टीम ने 246 वाहनों का चालान किया । पुलिस ने 06 वाहनों सीज किया , जिसमें से चार वाहन नाबालिक चला रहे थे ।

क्षेत्राधिकारी यातायात, रघुराज
ने बताया कि लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन चलाएं जाने के कारण बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर कारवाई की गई हैं। बताया कि यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण
और जनपदीय पुलिस की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया
।

बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया