घर में चोरी के बाद ई-रिक्शा में बैठकर भागा चोर, पुलिस सीसी कैमरे के सहारे मामले की छानबीन में जुटी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कूड़ा बाजार चौकी क्षेत्र के हनुमानपुर-शाहकुटी क्षेत्र स्थित एक घर में घुसे चोर ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया। शोर सुनकर चोर घर से बाहर की ओर भागा। परिवार वालों ने उसे पीछे से दौड़ाया। बाद में चोर ई- रिक्शा पकड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद शुक्रवार को मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

नगर के हनुमानपुर-शाहकुटी निवासी राजेंद्र प्रसाद पेशे ऑटो चालक है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात लगभग डेढ़ बजे एक चोर उनके घर में घुस गया। इस बीच घर में रखे लगभग ढाई रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बताया कि घर में किसी के होने की आहट सुनकर परिवार की एक महिला की नींद खुल गई। उसने घर में युवक को देख शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से चोर घर से बाहर की ओर भागा। महिला ने बताया कि वो भी उसके पीछे भागी। महिला के अनुसार चोर ई- रिक्शा में बैठकर वहां से फरार हो गया। घर से चोर के भागने की घटना वहां पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद शु्क्रवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया चोरी का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।