युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, लाठियां पटककर पुलिस भीड़ को किया तितर-बितर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चतुर्भुजपुर के काशीराम मुहल्ले में दस दिन पहले पिटाई से जख्मी युवक की रविवार की शाम मौत हो गई। पैसे के अभाव में युवक का उचित इलाज नहीं हो सका। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ खूब हो हल्ला किया। आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस हीलाहवाली करती रही। आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया गया। इस बीच भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस लाठियां भी पटकनी पड़ी। सीओ और एसडीएम ने परिजनों को किसी प्रकार बुझाकर शांत कराया । इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कांशीराम आवास में रहने वाला भगत कुमार (30) मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। पिता राजेंद्र राम की पहले ही मौत हो चुकी है। चार भाईयों में दूसरे नंबर का भगत की शादी प्रीति से हुई है। भगत 19 जून की रात में वह काम कर वापस लौट रहा था। इस बीच आवास के ही रहने वाले तीन लोग शराब के नशे में धुत होकर भगत की पिटाई कर दी । आरोप है कि उसके पास से 15 सौ रुपये छीन लिए। पिटाई से भगत गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गया।

उसे झाड़ियों में फेंक कर हमलावर भाग गए। परिवार वालों को सूचना मिली कि युवक को भोगवार सीएचसी में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल और उसके बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां दो दिन इलाज के बाद पैसे के अभाव में उसे छोड़ दिया गया। भगत के बड़े भाई संतोष ने पुलिस को तहरीर दी। अत्यंत गरीब भगत का उचित इलाज नहीं हो सका। इस बीच रविवार की शाम भगत की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने पर मुहल्ले के लोगों ने खूब हो हल्ला किया। बाद में पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं युवक मौत के पत्नी प्रीति, बड़े भाई संतोष, मंतोष का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में शिवम और प्रमोद पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें शिवम की गिरफ्तारी हो चुकी है और प्रमोद की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को लेकर लोगों ने हंगामा किया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।