Ddu जंक्शन पर फिर पकड़ी गई रुपयों की खेप, हवाला नेटवर्क से जुड़ सकते हैं तार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की जुगलजोड़ी ने कमाल करना शुरू कर दिया हैं। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन स्थित फुटओवर ब्रिज से दो व्यक्तियों के कब्जे से 29 लाख 33 हजार 150 रुपए बरामद किए है । टीम ने दोनों आरोपियों और रुपयों को आयकर वाराणसी के सुपुर्द कर दिया गया है । बरामद रुपयों के तार हवाला कारोबार से जुड़ सकते हैं ।

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पीके रावत, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह और सीआईबी की संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी । इस दौरान टीम जैसे ही फुट ओवर ब्रिज पर पहुंची की वहां पहले से मौजूद दो लोग पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगे । शक के आधार पर टीम ने दोनों व्यक्तियों के सामान की तलाशी ली तो उसमें नोटो की गद्दियां देखकर पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद टीम दोनों लोगों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आईं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र कुमार निवासी बादशाहपुर रोड, प्राथमिक विद्यालय मधुपुर,थाना मुगरा बादशाहपुर,जनपद जौनपुर और आशीष कुमार मिश्रा निवासी कंधरपुर भोगवारा थाना हंडिया जिला प्रयागराज के रूप में हुई । आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पीके रावत ने अनुसार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद रुपयों को दोनों बनारस से हंडिया अपने घर ले जा रहे थे । इसके बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना वाराणसी आयकर को दी । बाद में आरपीएफ में दोनों आरोपियों और रुपयों को आयकर टीम के हवाले कर दिया।
टीम में ये लोग रहे शामिल
इस मौके पर आरपीएफ के उप निरीक्षक अमरजीत दास,अर्चना मीणा,आरक्षी पवनेश कुमार सिंह,अजय पाल,श्रीभगवान सिंह वही जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप राय साथ स्टाफ, सीआईबी डीडीयू के आरक्षी विनोद कुमार यादव आदि शामिल रहे।
एक सप्ताह में रुपयों की दूसरी बड़ी खेप बरामद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक सप्ताह में दूसरी बार रुपयों की बड़ी खेप बरामद की है । 27 जुलाई को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास से 29 लाख 66 हजार 630 रूपये बरामद किए थे । सूत्रों के अनुसार डीडीयू जंक्शन तस्कारों के लिए काफी मुफीद रहा है। पुलिस की टीम स्टेशन से कई बार रुपयों के साथ बड़ी मात्रा में सोने की ब्रिक भी बरामद कर चुकी हैं।







