ओवरलोड ट्रकों पर एआरटीओ का चाबुक, 02 ओवरलोड ट्रैक सीज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में ओवरलोड ट्रैकों पर एआरटीओ ने एक बार फिर चाबुक चलाया है । एआरटीओ ने दो ट्रकों की सीज किया वही 05 ट्रकों का चालान किया । एआरटीओ की इस कार्रवाई ट्रक चालकों में हड़कंप मचा रहा ।

एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि शासन के निर्देश पर ओवर लोड ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । शनिवार को हाइवे पर 02 ओवरलोड ट्रक सीज किए गया । वहीं, 05 ट्रक का चालान किया गया। दोनों ट्रकों के 25 टन ओवरलोड माल था। इस ट्रकों से जुर्माना लगभग 1.5 जमा वसूला जाएगा बताया कि साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस और ट्रक की परमिट को निलंबित किया जाएगा। इस माह कुल 15 ट्रैकों को सीज किया गया है । जिनसे लगभग 10 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है । खनन विभाग के साथ 03 माह में संयुक्त चेकिंग कर बिहार से आने वाली 254 ट्रैकों का चालान किया गया ।







