पोखरे में नहाने गए दो बालकों की डूबने मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के पास सोमवार की दोपहर एक पोखरे में नहाने के दौरान नकटी गांव निवासी दो बालकों की डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली को भेज दिया । घटना के बाद से दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
नकटी गांव निवासी अख्तर का पुत्र ईशान अपने पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा के पुत्र करण के साथ सोमवार की दोपहर पास के एकौनी गांव स्थित मछली पालन के लिए बने पोखरे में नहाने के लिए गये हुए थे । नहाते समय दोनों बालक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे । घंटों बीत जाने पर पोखरे के किनारे पड़े कपड़े, साइकिल और बैट को देखकर आस पास के ग्रामीणों को घटना की आशंका हुई । तब तक परिवार के लोग बच्चों को ढूंढते हुए पोखरे के पास पहुंच गए । ग्रामीणों ने पोखरे में उतर कर बच्चों को तलाशना शुरू कर दिया । घंटों की मशक्कत के बाद गहरे पानी में धंसे दोनों बच्चों को निकाला गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली को भेज दिया ।
करण और ईशान काफी अच्छे दोस्त थे
अख्तर के दो पुत्र थे, जिसमें ईशान की पोखरी में डूब कर मौत हो गई। वह अख्तर का बड़ा पुत्र था। हरिनारायण के छह बच्चों में करण इकलौता पुत्र था । करण और इशान दोनों काफी गहरे दोस्त थे। एक साथ दो बालकों की मौत से क्षेत्र में मातम छाया हुआ हैं। घटना की जानकारी होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर नेताओं की भीड़ लगी रहीं। इस दौरान सपा नेता चंद्रशेखर यादव, भाजपा नेता सूर्य मुनि तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।