
NEWS GUURU चन्दौली : चकिया कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित भाजपा नेता के कार्यालय पर शनिवार की सुबह क्षेत्र के मनबढ़ व्यक्ति ने उनके भाई संतोष मौर्य (45) की रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके से पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई । सूत्रों के अनुस्तार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं हत्या में इस्तेमाल रायफल भी बरामद कर ली है ।

लोगो के अनुसार भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्या शनिवार की सिंह अपनी क्लीनिक पर बैठे थे । इस दौरान भाजपा के अन्य नेता भी वहां बैठे थे । इस बीच पास की रहने वाला जयप्रकाश जायसवाल वहां आया और लोगों से बहस करने लगा । इस बीच वहां डॉ. प्रदीप मौर्या के भाई पूर्व प्रधान संजय मौर्य भी वहां मौजूद थे । उन्होंने बीच बचाव करते हुए जयप्रकाश को वहां से भगा दिया । कुछ देर बाद जयप्रकाश अपने घर से वहां रायफल लेकर आया और संजय पर रायफल तान दी। तभी उनका भाई संतोष मौर्य जयप्रकाश को पकड़ने लगा । इस बीच रायफल से गोली चल गई और वो संतोष मौर्य के सीने में जा लगी ।इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनते इलाके में हड़कंप मच गया। डॉ प्रदीप मौर्य ने तत्काल संतोष को अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सुचाना के बाद घटना स्थल चकिया विधायक कैलाश खरवार भी पहुँच गए। जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ विनोद बिंद ने बताया कि संयोष मौर्या (45) को उनके भाई डॉ प्रदीप मौर्या गोली लगने की अवस्था मे हॉस्पिटल लेकर आए थे जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया गया।