मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे से मासूम की उंगली कटी तो एक व्यक्ति की नाक

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । जिले में मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को पतंगों के शौकीनों ने खूब पेंच लड़ाए। वहीं दूसरी पतंगबाजी के चक्कर में चाइनीज मांझे के उपयोग के चलते जिले में दो दुर्घटनाएं हुई। चाइनीज मांझे के चलते टांडाकला गांव में एक मासूम में उंगली कट गई वहीं दूसरी तरफ पीडीडीयू नगर ने चाइनीज मांझे से बाइक सवार एक व्यक्ति की नाक कट गई । घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। लोगों ने चाइनीज मांझा बेचने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
मंगलवार को चायनीज मांझे की चपेट में आकर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित एक मॉल के सामने बाइक सवार मुनीद खान घायल हो गये। लोगों ने बताया कि मुनीद पीडीडीयू नगर से पड़ाव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। जिस पर वह अपनी हेलमेट का शीश उठाकर मोबाइल से बात करने लगे। तभी चायनीज मांझे से उनकी नाक कट गई। नाक से खून निकलता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान वहां मौजूद नईबस्ती निवासी शाहिद उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गये । जहां उनकी नाक पर दो टाके लगे। वहीं दूसरी तरफ बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला ग्राम सभा में एक चाइनीज मांझे के चलते एक मासूम की उंगली कट गई ।गांव के रहने वाले राधेश्याम प्रजापति की पांच साल की बच्ची श्रेयांशी के हाथ की उंगली मंगलवार मकर संक्रांति के दिन चायनीज मांझा से कट गई। मकर संक्रांति पर्व पर बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान किसी की पतंग कट गई। इसके बाद बच्चे उसे लेने के लिए दौड़ पड़े। वहीं नीचे पड़े मांझे को श्रेयांशी ने पकड़ लिया । तभी दूसरी तरफ एक बच्चे ने मांझा खींच लिया। इससे श्रेयांशी की उंगली कट गई। बच्ची की ऊंगली से खून निकलने लगा। घरवालों उसे लेकर टांडा बाजार एक चिकित्सक के यहां ले गये। जहां उसका उपचार हुआ ।