तार बदलते समय करंट लगने से मजदूर की मौत , मचा हड़कंप

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर में बिजली की तारों को बदलने का कार्य मोंटी कार्लो कंपनी की ओर से किया जा रहा है। शनिवार को लाठ नंबर दो पर तार बदले जाने के दौरान एक मजूदूर को करंट लग गया, जिससे वह तारों में उलझ कर उल्टा लटका गया। घटना के बाद साथी कर्मचारियों ने उसे किसी प्रकार नीचे उतारा ओर ट्रॉमा सेंटर ले गए । रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।
नगर में पुरानी तारों के स्थान पर नई एबीसी केबल लगाई जा रही हैं । यह कार्य मोंटी कार्लो कंपनी की ओर से किया जा रहा है । शनिवार को लाठ नंबर दो पर तार बदलने का कार्य किया जा रहा था । विभाग की ओर से shutdown लिया गया था । दिन में लगभग साढ़े बारह बजे अचानक से कहीं से रिटर्न करेंट आ गया। इस दौरान कार्य कर रहा मजदूर अनुज कुमार , निवासी ग्राम रामपुर, थाना सोनहन जिला कैमूर बिहार को जोरदार झटका लगा , जिससे वह तारों में उलझ कर उल्टा लटक गया । साथी कर्मचारियों ने उसे किसी प्रकार नीचे उतारा । घटना के बाद आनन फानन में लोग उसे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गए । जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कंपनी के साइट इंजीनियर की ओर से करंट लगने से मजदूर की मौत के बाबत तहरीर दी गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।