सावधानी हटी दुर्घटना घटी, उचक्कों ने व्यापारी की कार से उड़ाया रुपयों से भरा बैग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में अगर आप अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे है तो थोड़ा सावधान रहिए , कहीं ऐसा ना हो आपकी कार में पड़ा कीमती सामान गायब हो जाए । बुधवार को जलीलपुर गांव में बगीचे वाली रोड पर स्थित एक फर्म के बाहर खड़ी कार में बैठे ड्राइवर को रूपया गिरने का झांसा देकर उचक्कों ने दिनदहाड़े उसमें रखा बैग उड़ा दिया। बैग में तीन लाख रुपये नगदी समेत अन्य सामान पड़े हुए थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
वाराणसी के महमूरगंज निवासी व्यवसायी प्रणीण गुप्ता की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के बगीचे वाली रोड पर बोरे का कारखाना है। हर रोज की भांति बुधवार को वो अपने कारखाने पर पहुुंचे। उन्होंने गाड़ी को पास में खड़ा किया और ड्राइवर विशाल मोदनवाल के भरोसे बैग कार में छोड़कर अपने कारखाने में चले गये। इस दौरान दो युवक कार के पास पहुंचे और उसके रुपये नीचे गिरने की बात कही। चालक जैसे ही रुपये उठाने लगा तभी मौका पाकर कार के पीछे की सीट पर रखा बैग उचक्कों ने गायब कर दिया। इस बीच प्रवीण गुप्ता ने चालक को बैग से कागज निकालकर लाने को कहा। चालक जैसे ही कागज निकालने के लिए पिछली सीट की तरफ मुड़ा तो बैग गायब देख उसके होश उड़ गये। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।







