
NEWS GUURU चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद ग्राम प्रधान की के पांच वर्षीय पौत्र मंजर अंसारी की हत्या उसके चाचा अरमान ने की थी। पुलिस की पूछताछ में अरमान ने बताया कि पारिवारिक रंजिश के चलते उसने मंजर को मौत की नींद सुला दिया था और शव को घर से 12 किलोमीटर एक कुंए में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बालक के शव को कुंए बरामद किया इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही पुलिस आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कारवाई में जुट गई है ।

धानापुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद ग्राम प्रधान का पांच वर्षीय पौत्र मंजर अंसारी 05 मई की सुबह घर से गायब हो गया था । घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन ने जुट गई । जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला । एक वीडियो ने अरमान बाइक पर मंजर को बैठाकर कहीं ले जाता दिखाई दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने बालक के चाचा अरमान से भी पूछताछ की । शुरू में अरमान पुलिस को बरगलाता रहा । कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया । इसके बाद उसने पूरी घटना के बारे में पुलिस को विस्तार से बताया । अरमान की निशानदेही पुलिस ने रायपुर गांव के एक पेट्रोल पंप के पास स्थित सड़क के किनारे बने एक कुएं से मंजर का शव बरामद किया । पानी में पड़े होने के कारण शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी । घटना के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है । लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं । सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मंजर की हत्या उसके चाचा में की थी । पुलिस की पूछताछ में उसके हत्या की बात कबूल की है । मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है ।