RPF की महिला कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई यात्री की जान

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ अभी काम नहीं हो रही है। बिहार झारखंड और बंगाल से लगातार तीर्थ यात्री स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। इस दौरान कई यात्रियों की तबियत भी खराब हो जा रही है । शनिवार की रात्रि जंक्शन के प्लेटफार्म तीन के पास वेटिंग हॉल के सामने एक महिला को हार्ट अटैक आ गया । सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई । टीम में शामिल महिला कांस्टेबल ने सीपीआर दिया जिससे मरीज की हालत सामान्य हुई । इसके बाद उसे अस्पताल ने भर्ती कराया गया ।

बिहार के गया जिला के टांकुप्पा थाना क्षेत्र की रहने वालीं महिला यात्री सोनी कुमारी को शनिवार की रात डीडीयू जंक्शन पर सीने में तेज दर्द होने लगा । तभी वह बेहोश होकर गिर गई । इस बीच यात्रियों ने इसकी सुचना आरपीएफ को दी । जिसपर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि इसकी सांस नहीं चल रही है इसे अटैक आया है। स्थिति को भांपते हुए पाया गया कि उसका धड़कन पता नहीं चल रहा था। मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने तुरंत सीपीआर दिया गया। जिसके उपरांत वह होश में आई। मेडिकल टीम के आने बाद उक्त महिला यात्री सोनी कुमारी उनकी सलाह पर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । जंक्शन पर आरपीएफ व मेडिकल टीम इस तरह के मरीजों का बहुत ही ख्याल रख रही है। अभी तक आरपीएफ की ततपरता से 50 से अधिक लोगों की जान बचाई है।